
क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में जगदीशपुर पहुँचे नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल
बसना(छत्तीसगढ़)// जेपी किंग क्रिकेट क्लब जगदीशपुर के तत्वधान में आयोजित ड्यूस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
आयोजन समिति के द्वारा समस्त उपस्थित अतिथियों का पुष्पगुच्छ से भव्य स्वागत किया गया।खिलड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं देते हुए श्री अग्रवाल ने कहा खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। खेलों से टीमवर्क करने की भावना का विकास होता है।
आयोजन की सराहना करते हुए आयोजक समिति को बधाई दिये तथा नीलांचल के सेवा कार्यो के बारे में बताते हुए उपस्थित समस्त लोगों को नीलांचल सदस्यता ग्रहण कर सेवा का लाभ लेने की बात कही।
उक्त कार्यक्रम में सेक्टर प्रभारी उत्तर पटेल, सह प्रभारी शिशुपाल प्रधान,अजय कुलदीप, एडमिन सिंह,धनुर्जय कश्यप, युधिष्ठिर साहु,मीनकेतन पटेल, मनोज नंद,संगीत कुमार,नरेंद्र सुरजाल,अनुपम कलेर, पीआरओ अश्वनी प्रधान,जान नाग,आयोजक समिति जेपी किंग जगदीशपुर के सदस्य गण व खिलाड़ी समेत ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।