
श्रीराम कथा का हुआ आयोजन, कथा रसपान करने शामिल हुए डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि।
बसना(छत्तीसगढ़)/ग्राम लमकसा मे श्रीराम कथा का आयोजन रखा गया! जिसमे नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि कथा रसपान करने शामिल हुए, सर्वप्रथम प्रतिनिधि ने श्री रामचंद्र जी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ली एवं आयोजक सदस्यों सहित ग्रामवासियों खुशहाल जीवन की कामना की। तत्पश्चात आयोजन समिति ने श्रीफल, पुष्पहार व वस्त्र परिधान से सम्मानित किया। नीलांचल प्रतिनिधि ने सम्बोधन मे डॉ. सम्पत अग्रवाल के द्वारा किए जा रहे जनसेवा कार्य नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा निशुल्क उपचार सेवा स्वास्थ्य शिविर नेत्र जांच शिविर रक्तदान शिविर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन इत्यादि के बारे में बताया एवं अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर लाभ लेने की बात कही।
इस दौरान कैलाश तिवारी, जानकी मोहरलाल डडसेना, गढ़फुलझर संयोजक हरजिंदर सिंह, सेक्टर सह प्रभारी लोकनाथ साव, ब्रह्मा नागेश, ठण्डाराम डड़सेना, महेंद्र चौहान, दलपत चौहान, सूरित राम चौहान, जग्गू लाल नागेश, नरहरी नागेश, मोहित नागेश, करुणा नागेश, शंकरलाल डड़सेना, पुरंदर डडसेना, नवीन साव, रुक्मण डडसेना, मोतीलाल नागेश,पुरंदर नागेश, विजय नागेश, गौतम नागेश, महाबली सिदार, चमन जगत, सुंदर सिंग, प्रहलाद नागेश, तेजराम नागेश
सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।