
बसना
खुर्सीपहार:नीलांचल प्रतिनिधि ने ली बैठक, मितानिन बहनें हुई शामिल
बसना(छत्तीसगढ़)//नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि के द्वारा खुर्शीपहार में विशेष बैठक आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के सभी मितानिन बहनें शामिल होकर नीलांचल सेवा समिति की समस्त जनसेवा कार्यो के बारे में चर्चा करते हुए बैठक संपन्न किये।
इस दौरान श्यामबाई परमार, मोनिका मैथ्यूज,तेजेश्वरी पाण्डेय, शभूमिसुता,सहसकुंवर पटेल, सविता सिंधी,हराबाई
व अन्य ग्रामवासी महिलाएं उपस्थित रहें।