
बसना
साल्हेतराई: जन्मदिन की शुभ अवसर पर गौशाला पहुंचे डॉ सम्पत अग्रवाल, पूजा अर्चना कर गौमाता को खिलाये फल-फूल
बसना,10 मई 2022// नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ सम्पत अग्रवाल जन्मदिन के शुभ अवसर पर पूरे परिवार सहित साल्हेतराई स्थित गौशाला पहुंचे एवं पूजा अर्चना कर,चंदन वंदन व पुष्पहार पहनाकर गौमाता को फल फूल खिलाए व आशीर्वाद लिये।
इस दौरान सुमित अग्रवाल, अमित अग्रवाल, गजेंद्र साहू, शीत गुप्ता, कामेश बंजारा, विकास वाधवा, आकाश सिन्हा, मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष सुमित अग्रवाल, सूरज अग्रवाल, विजय पटेल,अग्रवाल परिवार एवं गौशाला समिति के सदस्य उपस्थित थे।