
अरेकेल:श्रीहरि से आशीर्वाद लेने पहुंचे डॉ सम्पत अग्रवाल
बसना(छत्तीसगढ़)// ग्राम अरेकेल के समस्त ग्रामवासी के सहयोग से सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया, जहां प्रभु श्री हरि विष्णुजी के श्रीमद्भागवत कथा का रसपान करने के लिए नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। समस्त ग्रामवासियों ने नीलांचल संस्थापक डॉ सम्पत अग्रवाल का चंदन वंदन, पुष्पहार व वस्त्र परिधान से आत्मीय स्वागत किया।
तत्पश्चात डॉ सम्पत अग्रवाल ने श्रीहरि की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया व ग्रामवासियों के सुखमय व स्वस्थ जीवन की मंगल कामना की। ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की सनातन संस्कृति का दर्शाते श्रीमद्भागवत व नवधा रामायण कार्यक्रम के आयोजन से आपसी भाईचारा बढ़ता है हमें अपने जीवन को सरल और सुदृढ़ बनाने के लिए पौराणिक ज्ञान बहुत ही आवश्यक हैं और मुझे जो डाक्ट्रेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है यह आप सब के आशीर्वाद का फल है,यह उपाधि आप सब को समर्पित है।
उन्होंने आगे कहा कि नीलांचल भवन पहुंचकर जगन्नाथ महाप्रभु के नंदीघोष रथ चक्र के दर्शनकर महाप्रभु की आशीर्वाद से जीवन को धन्य बनायें।
इस दौरान सेक्टर प्रभारी उपेंद्र साव, हरजिंदर सिंह, शिवप्रसाद डड़सेना, राजेश कुमार मिश्रा, रविलाल चौहान,थान सिंह जगत,आनंद देवांगन,रवि राम यादव, गणेश चौहान,नंद कुमार साव एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।