
पिथौरा
पिथौरा: डॉक्टरेट के उपाधि से सम्मानित डॉ सम्पत अग्रवाल का हुआ प्रथम नगर आगमन, गजानन सत्यनारायण ज्वेलर्स परिवार ने किया भव्य स्वागत सम्मान
पिथौरा(छत्तीसगढ़)//नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ सम्पत अग्रवाल के Ph.D (डॉक्टरेट) की उपाधि से सम्मानित होने के बाद प्रथम पिथौरा नगर आगमन पर गजानन सत्यनारायण ज्वेलर्स परिवार ने आतिशबाजी कर,चंदन वंदन,पुष्पहार से आत्मीय स्वागत सम्मान किया।
इस दौरान अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सुरेश बंसल,ज्वेलर्स के संचालक सत्यनारायण अग्रवाल, अशोक अग्रवाल,नर्मदा अग्रवाल, मदन अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, रविंदर खनूजा,नंद कुमार अग्रवाल, ऋषिकेश शुक्ला, राजा खनूजा, कान्हा अग्रवाल, आशु अग्रवाल, गुरु भजन नारंग, विजय सेन, कोमल मोहंती,प्रतीक बोस, लक्ष्मी दीप, योगेश यादव, सोमनाथ यादव, हेमंत जाधव, सूरज यादव सहित पिथौरा नगरवासी उपस्थित थे।