
नीलांचल सेवा समिति : भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल के नेतृत्व बसना विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामों में डोर टु डोर किया जाएगा जनसंपर्क… कहा – समस्त सुविधाओं के साथ जरुरतमंद मरीजों के निशुल्क इलाज के लिए श्री बालाजी सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल का शुभारंभ किया जा रहा है।
बसना। नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल जी के नेतृत्व में नीलांचल सेवा समिति मुख्यालय सभागृह में नीलांचल सेवा समिति सदस्य के साथ विशेष बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक में भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि बसना विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामों में डोर टु डोर जनसंपर्क किया जाएगा तथा बसना विधानसभा क्षेत्रवासियों व जरुरतमंदो को स्वास्थ्य लाभ पहुचाने के लिए नीलांचल सेवा समिति के नर सेवा नारायण सेवा के संकल्प को साकार करते श्री बालाजी हास्पिटल के साथ साझेदारी में बसना नगर में 400 बिस्तर का हास्पिटल का शुभारंभ किया जाएगा। 400 बिस्तरों के इस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरीजों को अब तीन स्पेशलिटी विभाग, एडवांस कैथ लैब,70 बिस्तरों वाला आईसीयू की सुविधाएं मिलेगी। बालाजी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एक्मो मशीन के साथ रेस्पिरेटरी विभाग, आधुनिक डायलिसिस मशीन, नेफ्रोलॉजी विभाग, एडवांस गैस्ट्रो विभाग, न्यूरोलॉजी और यूरोलॉजी विभाग सहित शुगर जांच की पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। क्षेत्रवासियों का कम खर्च एवं जरूरतमंदो का निशुल्क स्वास्थ्य इलाज उपलब्ध कराने के लिए यह हास्पिटल का शुभारंभ किया जा रहा है।
इस दौरान नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, कोषाध्यक्ष विकास वाधवा, संयोजक निर्मलदास, बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, सह प्रभारी आकाश सिन्हा, राहुल चतुर्वेदी,गुना प्रसाद धृतलहरें, मण्डल प्रभारी उपेंद्र साव, महेन्द्र प्रधान, उत्तर पटेल, रसिक प्रधान, सोनू छाबड़ा, सतीश प्रधान, सेक्टर प्रभारी विक्की सलुजा, बालमुकुंद साहू, चमन सेन, प्रमोद प्रधान, किरण पटेल, मुकेश प्रधान, संतोष मांझी, ब्रजेन्द्र प्रधान, प्रहलाद बुड़ेक, कमल ध्वज पटेल, भोज कुमार साव, रोहित प्रधान, चमरा स्वर्णकार, बसंत पटेल, संतलाल नायक, वीरेंद्र प्रधान, शिशुपाल प्रधान, टीकेश्वर सिदार, कोमल मोहंती, सन्नी रोहिल्ला, लक्ष्मी दीप, मंजुलता दास, कमल साहू, ज्योति जगत, लोकनाथ साव, मीरा साव, योगेश साव, गोपाल गडतिया, अश्वनी प्रधान, विजय पटेल, रवि चौहान, प्रताप साव सहित नीलांचल सेवा समिति सदस्यगण उपस्थित रहें।