
नीलांचल एंबुलेंस सेवा से अंकोरी (टांडापारा) निवासी को भेजा गया रायपुर
बसना(छत्तीसगढ़)// नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ सम्पत अग्रवाल के द्वारा क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा जारी किया गया है। जिसका लाभ क्षेत्रवासी शत प्रतिशत ले रहे है तथा नीलांचल सेवा समिति में लगातार जुड़ते जा रहे हैं।
आज अंकोरी (टांडापारा) निवासी परमा नायक को इलाज के लिए नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा से बालाजी रायपुर भेजा गया। जहां परमा नायक के ह्रदय रोग का इलाज किया जाएगा,नीलांचल संस्थापक के क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य के प्रति नीलांचल एंबुलेंस सेवा एवं निशुल्क उपचार सेवा को देखकर समस्त ग्रामवासियों ने नीलांचल संस्थापक डॉ संपत अग्रवाल के प्रति अगाध प्रेम प्रकट की,इस बीच जय जगन्नाथ जय नीलांचल का जयकारा लगाया गया।
इस दौरान नीलांचल सेक्टर गढ़फुलझर संयोजक महेंद्र प्रधान,अंकोरी जोन प्रभारी मुरलीधर नायक, सरपंच रविंद्र डडसेना, नारायण राठौर, जीवन राठौर, गुणमणि नायक, गंगाराम नायक, छेदीराम बंजारा व ग्रामवासी उपस्थित थे।