
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़े साजापाली एवं सलखण्ड वेलनेस सेंटर में मनाया गया अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस
बसना(छत्तीसगढ़)//क्षेत्र के युवा नेता श्री ताराचंद साहू अध्यक्ष साहू समाज ,जनपद सदस्य बसना के उपस्थिति में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़े साजापाली एवं वेलनेस सेंटर सलखण्ड में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया।श्री साहू ने सामूहिक रूप से समस्त नर्स मातृ शक्तियों को बधाई और शुभकामनाएं दिया तक कुशल क्षेम पूछा गया ,बड़े साजापाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरक्षण कर डॉक्टर डी. एस. पटेल से विभिन्न स्वास्थ्य सुविधा के बारे में चर्चा करते हुए सभी वार्डो ,प्रसव कक्ष ओपीडी जनरल वार्ड का भ्रमण अवलोकन देखा गया जिसमे श्री साहू ने साफ सफाई स्वच्छता और मरीजों रहने इलाज की व्यवस्था को देखकर स्वास्थ्य संयोजक डॉक्टर डी .एस. पटेल का प्रशंसा, तारीफ किया, महासमुंद के जिले के आखिरी छोर में युवा डॉक्टर पटेल हमेशा आपने अपने उत्तरदायित्व निभाने में अधिक से अधिक समय देते है लोगो के स्वास्थ्य के बारे में पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य करते है उधर उप स्वास्थ्य केंद्र वेलनेस सेंटर सलखण्ड से CHO वसन्ती साहू ,RHO मीना साहू भी निरंतर जिम्मेदारी से कार्य करती रहती है।श्री साहू और बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए उच्च डॉक्टरों की मांग के लिए पत्र लिखकर जिले के उच्च अधिकारियों से मांग करने को कहा आश्वाशन दिया जिससे अधिक से अधिक स्वास्थ्य लाभ मिल सके दूर जाने की आवश्यकता न पड़े।
श्री साहू ने नर्स मातृ शक्तियों को मई माह के भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए पानी की बोटल,पेन भेंट स्वरूप दिया तथा स्वल्पाहार मिठाई भी खिलाकर शुभकामनाएं एवं बधाई दिया।आप जिस प्रकार कोरोना काल मे आपने दिन रात नि:श्वार्थ भाव से सेवा किया आप सब भगवान के दूसरे रूप हो जिन्होंने विषम परिस्थिति मैं जान को जोखिम डाल कर अनेकों जान बचाई जिसके आभार प्रकट के लिए मेरे शब्द कोष में शब्दों की कमी पड़ रही है मेडिकल स्टाफ डॉक्टर,नर्स को अक्सर भगवान की संज्ञा आप लोगों को दी जाती है क्योंकि धरती पर जान बचाने का साहस और प्रतिभा केवल आप लोगों में ही मौजूद हैं इसी त्याग और समर्पण के भाव को देखते हुए आज 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है जिसके लिए आप सब का बहुत-बहुत शुभकामनाएं बधाई और आभार धन्यवाद आप सब इसी तरहआगे भी हमेशा जनसेवा जन हितेषी जान बचाने का कार्य करते रहे आपकी उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं करता हूं।
इस मौके पर श्री साहू ने अपने स्वास्थ्य BP चेकअप कराया ।
श्री साहू इसी प्रकार हमेशा सक्रियता से नि:स्वार्थ भाव से समाज सेवाकार्य करते रहते हैैं सामाजिक तथा शासन-प्रशासन कें योजनाओ का लाभ लोगो को दिलाने में कार्य करते रहते है,तन मन धन से जनहितैसी कार्य मे सक्रीय रहते है।
इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़े साजापाली में मेडिकल स्टाफ टीम डॉक्टर डी.एस. पटेल ,निर्मला ,रुकमणी सोनी ,जीवन साव,मनमोहन बंजारे ,जय किशन ओगरे,उप स्वास्थ्य केंद्र वेलनेस सेंटर सलखण्ड से CHO बसन्तु साहू ,RHO मीना साहू व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।