
नीलांचल संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल ने गोपालपुर निवासी को भेजा रायपुर, नवजात शिशु का होगा इलाज
पिथौरा(छत्तीसगढ़)// नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल के नेतृत्व में नीलांचल सेवा समिति द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसका लाभ बहुत से लोग ले रहे हैैं।
नीलांचल के वरिष्ठ सदस्यों के माध्यम से सूचना मिलते ही श्री सम्पत अग्रवाल के द्वारा नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा से गोपालपुर निवासी दुतिया बरिहा/अमर सिंग बरिहा (25वर्ष) के नवजात शिशु का इलाज कराने के लिए रायपुर के भेजा गया। जहां शिशु विशेषज्ञों के देखरेख में नवजात शिशु का इलाज होगा।
नीलांचल संस्थापक का हमेशा से कहना है कि बच्चे हमारे भविष्य हैं इनको स्वस्थ रखना सबसे ज्यादा जरूरी है। क्योंकि बच्चों की चेहरे की मुस्कान हमारी खुशहाल जिंदगी का मुख्य आधार है।
नीलांचल सेवा समिति की सेवा कार्य से प्रभावित होकर क्षेत्रवासी लगातार नीलांचल में अधिक से अधिक सदस्यता ले रहे। क्षेत्रवासियों का कहना है कि नीलांचल सेवा समिति के रूप में जगन्नाथ महाप्रभु की आशीर्वाद हमें प्राप्त है और हम नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल के साथ हैं।
पिछले दिनों 16 अप्रैल को बसना एवं 17 अप्रैल को पिथौरा में शिशु जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें सैकड़ों बच्चों का जांच कर नीलांचल एंबुलेंस से इलाज के लिए रायपुर भेजा तथा स्वस्थ गृह निवास तक पहुंचाया गया।