
कंचनपुर: नीलांचल महिला समिति का किया गया गठन , डॉ. सम्पत अग्रवाल के सेवा कार्यो से प्रभावित होकर सैकड़ों महिला शक्ति ने ली नीलांचल की सदस्यता,
पिथौरा(छत्तीसगढ़)// बसना विधानसभा के नीलांचल सेक्टर भगतदेवरी अंतर्गत ग्राम कंचनपुर में नीलांचल जनसंपर्क अधिकारियों ने महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जिसमें ग्राम के महिलाओं ने बैठक में हिस्सा लेकर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ सम्पत अग्रवाल के द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे समस्त जनहित कार्यों व नीलांचल के रीति नीति पर चर्चा किया तथा
डॉ.सम्पत अग्रवाल के जनसेवा कार्यों से प्रभावित होकर सैकड़ों महिलाओं ने नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता ली।
इस विशेष बैठक में नीलांचल जनसंपर्क विभाग के द्वारा उपस्थित समस्त महिला सदस्यों की सर्वसम्मति से ‘नीलांचल महिला समिति कंचनपुर’ का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष कौशल्या सिदार , उपाध्यक्ष उर्मिला पटेल, सचिव जमुना पटेल, कोषाध्यक्ष सजनी पटेल को बनाया गया तथा सम्मान किया गया।
इस दौरान नीलांचल जनसंपर्क विभाग से अश्वनी प्रधान, महिला शक्ति मोनिका मैथ्यूज, तेजेश्वरी पाण्डेय, लोकनाथ साव, लोकनाथ खूंटे, उद्धव पटेल, सुनील चौहान,सनमोती पटेल, लीलाबाई, रामबती,फगनीबाई, श्वेत बाई, पीलीबाई, सुशीला पटेल, लक्ष्मीबाई, कुमारी यादव, दिनमेतबाई, रजनी पटेल सहित महिला शक्ति उपस्थित थे।