
बसना
डॉ.सम्पत अग्रवाल के जनसेवा कार्यों से हुए प्रभावित, बल्दीडीह निवासियों ने ली नीलांचल की सदस्यता, नीलांचल मुख्यालय पहुंचकर जगन्नाथ महाप्रभु का लिया आशीर्वाद
बसना(छत्तीसगढ़)// नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ सम्पत अग्रवाल के जनसेवा कार्यों से प्रभावित होकर पिथौरा विकासखण्ड के बल्दीडीह निवासी किरण पटेल,दिव्या यादव, त्रिवेणी यादव, शांति बाई पटेल, प्रेमबाई पटेल, रोहन पटेल, श्यामबाई यादव ने नीलांचल मुख्यालय पहुंचकर जगन्नाथ महाप्रभु के नंदीघोष रथ चक्र का पूजा अर्चना किया।
नीलांचल विविध सलाहकार शीत गुप्ता ने श्रीफल, साल व नीलांचल का संकेत पीला गमछा से सम्मानित कर परिचय पत्र सहप्रमाण पत्र देकर नीलांचल सेवा समिति की सदस्य के रूप में नीलांचल परिवार में शामिल किया। इस अवसर नीलांचल मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा सहित नीलांचल सेवा समिति परिवार के सदस्य मौजूद थे।