
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बताये सेवाभावी और सफल जीवन जीने के मार्ग, सुबह प्रार्थना में शामिल हुए नीलांचल परिवार के सदस्य
बसना(छत्तीसगढ़)// नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ. सम्पत अग्रवाल के द्वारा सुबह प्रार्थना के समय नीलांचल परिवार के समस्त सदस्यों को सफल और सेवाभावी जीवन जीने के लिए प्रतिदिन जीवन के मूल मंत्र से प्रेरित किया जाता है। जिससे सभी सदस्य प्रेरणा स्रोत डॉ.सम्पत अग्रवाल के वचनों को अपने अपने दिनचर्या के कर्मो में शामिल करते हैं।डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा की अपने आपको,परिवार, मोहल्ले, गांव, नगर, राज्य और देश को आगे और तरक्की की मार्ग पर ले जाने के लिए हम सबको सेवाभावी होने के साथ-साथ अपना अपना कर्तव्य समय सीमा में पूरा करना होगा।
उन्होंने आगे कहा कि पानी,बिजली,पेड़ पौधे, हमारे स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी हैं, इसलिए इस सब प्रकृति के उपहार को जितना जरूरत है उतना ही उपयोग में लाएं, व्यर्थ में इस उपहार को बर्बाद करने से बचें तथा लोगों को भी जागरूक करें।