
डॉ.सम्पत अग्रवाल पहुंचे दुरुगपाली, अष्टप्रहरी नामयज्ञ संकीर्तन कार्यक्रम में हुए शामिल
बसना(छत्तीसगढ़)// ग्राम दुरुगपाली में अष्टप्रहरी नामयज्ञ संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां क्षेत्रवासियों को परिवार का दर्जा देने वाले एकमात्र निस्वार्थ सेवाभाव व्यक्तित्व के धनी नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. सम्पत अग्रवाल श्रीकृष्णा के आशीर्वाद लेने पहुंचे एवं ग्रामवासियों के साथ बैठकर हालचाल जाना।सर्वप्रथम डॉ.सम्पत अग्रवाल ने श्रीकृष्णा जी की पूजा अर्चना कर ग्रामवासियों की सुखमय व स्वस्थ जीवन की कामना की।
तत्पश्चात ग्रामवासियों ने नीलांचल संस्थापक डॉ. सम्पत अग्रवाल का पुष्पाहार से आत्मीय स्वागत किया।
इस दौरान सेक्टर प्रभारी उपेंद्र साव, पिरदा सेक्टर प्रभारी उत्तर पटेल, कार्यालय प्रभारी रवि चौहान, ग्राम गौटिया दक्ष प्रधान, सरपंच कौशिक प्रधान, कोलता समाज सभापति नूराधन प्रधान, बिंझवार समाज सचिव रोहित बरिहा, कुम्हार समाज प्रमुख भानु राणा, ग्राम प्रभारी कौशल प्रधान, उपाध्यक्ष किशोर प्रधान, बुक प्रभारी प्रवीण प्रधान, अश्विनी सोनी, भूतपूर्व सैनिक महेंद्र भोई, ठंडा राम प्रधान, चित्र बोध प्रधान, संवरा समाज सचिव उजागर मलिक, कृष्ण कुमार भोई सहित
कीर्तन प्रेमी,ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।