
रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता कार्यक्रम में पहुँचे डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधिमंडल, शीत गुप्ता ने कहा “खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने नीलांचल हमेशा साथ है”
बसना(छत्तीसगढ़)//ग्राम कुड़ेकेल में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधिमंडल शामिल हुए।
आयोजकों के द्वारा प्रतिनिधिमंडल का श्रीफल व पुष्पहार से आत्मीय स्वागत किया गया। प्रतिनिधिमंडल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उत्साहवर्धन किया।
पार्षद शीत गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि नीलांचल सेवा समिति के द्वारा खेलों के विस्तार एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने के लिए समय-समय पर खेलों का आयोजन किया जाता है। कुछ महीने पहले हमारे नीलांचल के खिलाड़ियों ने विशाखापट्टनम में आयोजित कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल से सम्मानित होकर नीलांचल एवं क्षेत्र का मान बढ़ाया, उन्हें हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं,इसी प्रकार क्रिकेट के साथ-साथ हर एक खेल का आयोजन करते रहना चाहिए।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, पार्षद एवं नीलांचल मुख्यालय प्रभारी शीत गुप्ता, सरपंच विनीता सिदार, बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा,जोन प्रभारी विजय पटेल, शिक्षक बनखण्डी सिदार, शिक्षक राजेंद्र जगत, बलिराम यादव, उसत राम पटेल, भगत राम पटेल, कोमल पटेल, श्याम जगत, राजेंद्र जगत, उदय लाल मिस्त्री, सोमनाथ यादव, बेजंत साहू, श्रवण सिदार, बलीराम यादव, सरविंद सिदार, लीलाधर साव, खेमराज साव, दीपक मांझी, अमित पटेल, राजू पटेल
समेत ग्रामीण मौजूद रहे।