पिथौरासांस्कृतिक कार्यक्रम

रामायण के प्रत्येक पात्रों के जीवन चरित्र से लें सीख : डॉ.सम्पत अग्रवाल

पिथौरा। बसना विधानसभा व नीलांचल सेवा समिति पथरला सेक्टर के अन्तर्गत ग्राम तिलकपुर में आयोजित श्रीराम कथा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने श्री रामचंद्र जी के छाया चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कमाना की।

इस अवसर पर भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए हमें रामायण के प्रत्येक पात्रों को जीवन चरित्र से सीख लेनी चाहिए।मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम चन्द्र जी ने असत्य व अनीति का नाश कर सत्य व सदाचारयुक्त राज्य की स्थापना की। प्रभु श्री रामचन्द्र जी का जीवन चरित्र से हमें मर्यादित व्यवहार करने की प्रेरणा मिलती है तो लक्ष्मण जी से हमें भाई के साथ किस तरह व्यवहार करना चाहिए व बड़े भाई का आज्ञाकारी होने की सीख मिलती है। सीता माता के चरित्र से दुख की घड़ी में भी पति के साथ रहने की प्रेरणा मिलती है। भरत जी से हमें भक्ति करने की प्रेरणा मिलती है। हमें रामायण के पात्रों के चरित्र से आत्मसात कर समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करना चाहिए। श्रीराम कथा हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति का आधार है, श्रीराम कथा सुनने हमारा ये मानव जीवन चरितार्थ हो जाता है। राम में समग्र विश्व समाहित हो सकता है। राम नाम का जप एक ऐसा दिव्य मंत्र है, जिसे जपने से जीवन से जुड़ी कैसी भी परेशानी हो दूर हो जाती है । यह एक ऐसा मंत्र है जिसे स्वयं देवों के देव महादेव भी स्मरण करते हैं। उनके रुद्रावतार श्री हनुमान जी तो हमेशा इस मंत्र का जाप करते रहते हैं । इसी राम नाम की महिमा का गुणगान गोस्वामी तुलसीदास जी ने अपने रामचरित मानस की चौपाइयों के माध्यम से किया है।

उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे जन सेवा कार्य स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।

इस अवसर पर धीरज दास महाराज, रामसिंह नवरतन, लालाराम चौहान, मनबोध चौहान, रामू चौहान, सुकलाल चौहान, राजकुमार, पिथौरा सभापति सोहन पटेल, सेक्टर प्रभारी बीरेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अजय प्रधान, कोषाध्यक्ष गोपाल गडतिया, जोन प्रभारी मनोज प्रधान, कार्यालय प्रभारी सनेत प्रधान, गोपाल प्रधान, शशिधर भोई, रामजी चौहान, भरतलाल चौधरी, लक्ष्मी प्रसाद बंजारा, भीमा भोई, रामलाल कोसरिया सहित बड़ी संख्या में रामभक्त उपस्थित रहें।

JIVAN DAS

भारत अंचल के फाउंडर और ओनर है।संपर्क मो.न.-7354223749

Related Articles

मौसम
BALODA BAZAR Bhantapara
Back to top button