
बसना
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने नीलांचल एंबुलेंस से भेजा रायपुर, ह्रदय रोग का होगा निशुल्क उपचार
बसना(छत्तीसगढ़)// नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में चिकित्सा शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर का आयोजन समय-समय पर किया जाता है जिसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिल रहा है, जिससे आज कई परिवार खुशहाल जिंदगी व्यतीत रहे हैं।
इसी बीच आज हृदय रोग से पीड़ित बरडीह निवासी जगन्नाथ भोई/कार्तिक भोई (36 वर्ष) को इलाज के लिए नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा से नीलांचल सदस्यों की उपस्थिति में निशुल्क उपचार कराने बालाजी हॉस्पिटल रायपुर भेजा गया,जहां हृदय रोग विशेषज्ञों की देखरेख में इलाज किया जाएगा।