
श्रीराम कथा का हुआ आयोजन, डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि ने की पूजा अर्चना
बसना(छत्तीसगढ़)//बसना अंचल के ग्राम सलपपानी में श्रीराम कथा रामायण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां आयोजित कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ. सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि पहुंचकर श्रीरामजी का विधिवत पूजा अर्चना की तथा ग्रामवासियों की सुखमय जीवन व उज्जवल भविष्य की कामना की।
डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि हरजिंदर सिंह ने श्रद्धालुजनों को संबोधित करते हुए नीलांचल सेवा समिति के समस्त जनसेवा कार्य नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन इत्यादि के बारे में बताते हुए नीलांचल की सदस्यता लेकर अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही।
इस मौके पर प्रमुख रूप से सह सेक्टर प्रभारी भोज कुमार साव, गढ़फुलझर सेक्टर संयोजक हरजिंदर सिंह, बुचुल साव, गजानंद पांडे, महेंद्र साव, बंटी सिंह, रामशंकर साहू, दुरपत साव, मुकेश साव,बुधेशन साव, रोहित साव, मनीष साव, किशन साव, संजय बरिहा, पुरुषोत्तम बरिहा, रामबिहारी साव सहित समस्त ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।