
पिथौरा
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने पिथौरा निवासी को भेजा रायपुर, पेट संबंधी गंभीर बीमारी का होगा इलाज
पिथौरा(छत्तीसगढ़)//नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल ने पिथौरा वार्ड क्रमांक 13 निवासी गंगाबाई श्रीवास /ईन्दल श्रीवास (71वर्ष) का हालचाल जाना एवं पेट संबंधी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा से नीलांचल सदस्यों की उपस्थिति में निशुल्क उपचार कराने रायपुर भेजा। जहां विशेषज्ञों की देखरेख में इलाज किया जाएगा।
डॉ.सम्पत अग्रवाल के क्षेत्रवासियों के प्रति जनसेवा कार्यों को देखकर पिथौरावासियों ने जय जगन्नाथ, जय नीलांचल के जयकारा लगाये।
इस दौरान नीलांचल पिथौरा सेक्टर प्रभारी विक्की सलूजा, नीलांचल जनसंपर्क अधिकारी अश्वनी प्रधान, लोकनाथ खुंटे, उद्धव पटेल,प्रतीक बोस सहित बड़ी संख्या में नीलांचल सदस्य उपस्थित थे।