
हरे राम हरे कृष्ण महामंत्र के जाप से जीवन में सुख शांति और खुशहाली आती है-डॉ. सम्पत अग्रवाल, अष्टप्रहरि नामयज्ञ बैठकी में पूजाअर्चना कर क्षेत्रवासियों की अच्छी स्वास्थ्य की कामना की।
बसना(छत्तीसगढ़)// बसना अंचल के ग्राम सिरको में अष्टप्रहरी नामयज्ञ संकीर्तन बैठकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां आयोजित कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल पहुंचकर श्रीरामजी, श्रीजगन्नाथ महाप्रभु जी, श्रीकृष्णजी एवं श्रीगणेशजी का विधिवत पूजा अर्चना की तथा ग्रामवासियों की खुशहाली व स्वस्थ जीवन की कामना की।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने श्रद्धालुजनों को संबोधित करते हुए कहा की अष्टप्रहरी नामयज्ञ में जो हम हरे राम हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे नाम का जाप करते हैं वह कोई साधारण जाप नहीं बल्कि कलयुग का महामंत्र है, जिसके जपने मात्र से जिंदगी के सारे दुख दर्द खत्म हो जाते हैं एवं जिंदगी में सुख शांति व खुशहाली आती है। डॉ.सम्पत अग्रवाल ने आगे नीलांचल सेवा समिति के समस्त जनसेवा कार्य नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन इत्यादि के बारे में बताया एवं सभी श्रद्धालु जनों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान बंशीधर सिदार सरपंच, उत्तर कुमार तरिहा कीर्तन अध्यक्ष व उपसरपंच, शशिभूषण पाण्डीया महाराज,बिरंची वैष्णव महाराज, नेहरू साहू, गोपाल मांझी, विपिन साहू, उत्तरा पटेल,माधव तरिहा,शशीधर भोई,चुलामणी नाग,केशव नेताम, विश्वनाथ नेताम, मनोहर नेताम, गोपाल नेताम,धनेश्वर नेताम,लीलाम्बर पारेश्वर, धनीराम साव, सुरेंद्र साहू,सेवक भोई,राहसो भोई, प्रेमदास,खैरमाल कीर्तन दल,टेंगनापाली कीर्तन दल,छान्दनपुर कीर्तन दल, सिरको कीर्तन दल, कीर्तन प्रेमी सहित समस्त ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।