
बसना
हिन्दू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि पर्व 2024 : विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने श्रीराम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना कर जोत कलश प्रज्ज्वलित की
बसना। आज से हिन्दू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि पर्व आरंभ हो गया है। इस पावन अवसर पर विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने मंगलवार को सुबह नगर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में किशोर महाराज एवं सुजीत महाराज की उपस्थिति में जगजननी मां दुर्गा की विधिवत पूजा अर्चना कर मत्था टेका एवं जोत कलश प्रज्ज्वलित कर क्षेत्र की सुख समृद्धि, शांति व खुशहाली के लिए प्रार्थना किये तथा क्षेत्रवासियों को हिन्दू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दिए।
इस अवसर अमरजीत सिंह छाबड़ा, अजय सिंग, राधेश्याम अग्रवाल, अशोकदेव जोशी, आनंद मदनानी, अजय अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, अभय धृतलहरें, निर्मलदास, डॉ.गजानंद, भरत अग्रवाल,रमेश कर,बलदेव मिश्रा, सुभाष देवता, सुनील अग्रवाल,आयुष डड़सेना आदि मौजूद थे।