
अष्टप्रहरि नामयज्ञ में शामिल हुए डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधिमंडल, पूजा-अर्चना कर ग्रामवासियों की खुशहाली की कामना की।
पिथौरा(छत्तीसगढ़)// बसना विधानसभा के ग्राम धरमपुर में अष्टप्रहरी नामयज्ञ पूर्णाहुति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां आयोजित कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधिमंडल पहुंचकर श्रीरामजी एवं श्रीकृष्णजी का विधिवत पूजा अर्चना की तथा ग्रामवासियों की खुशहाल जीवन की कामना की। तत्पश्चात आयोजक समिति ने प्रतिनिधिमंडल का श्रीफल, पुष्पहार व वस्त्र परिधान से सम्मान किया।
डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधि ने नीलांचल सेवा समिति के समस्त जनसेवा कार्य नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन इत्यादि के बारे में बताते हुए अपने एवं अपने परिवार की स्वस्थ जिंदगी के लिए नीलांचल की अधिक से अधिक सदस्यता लेकर लाभ लेने एवं स्वस्थ रहने की बात कही।
इस दौरान नीलांचल परसवानी सेक्टर प्रभारी प्रमोद प्रधान, सांकरा सेक्टर प्रभारी सोनू छाबड़ा,सह प्रभारी विजय चौधरी, सह प्रभारी कमल साहू, पूर्व सरपंच सुशील मेहेर, अध्यक्ष वासुदेव मेहेर, ग्राम प्रमुख जयराम प्रधान, नीलमणि प्रधान, भीष्म प्रधान, नीलम प्रधान, मनोज बारीक एवं कीर्तन प्रेमी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।