
कबड्डी प्रतियोगिता समापन समारोह में शामिल हुए भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल
बसना. नीलांचल सेवा समिति गढफुलझर सेक्टर के ग्राम पिलवापाली (देवरी) में राधा कृष्ण युवा समिति द्वारा आयोजित अंतर्राज्यीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए । कबड्डी प्रतियोगिता आयोजक समिति सदस्यों व ग्रामवासियों ने पुष्पहार पहनाकर भव्य स्वागत सम्मान किया।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने मैच के लिए टाॅस उछालते हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और अपने सम्बोधन में आयोजक समिति को प्रतियोगिता आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वस्थ व तंदुरुस्त शरीर के लिए खेल जरुरी है, खेलों को हार जीत की भावना से नहीं बल्कि खेल भावना से खेलना चाहिए, पढाई लिखाई के साथ साथ जीवन में खेलों का बहुत महत्व है, इससे शारीरिक विकास होता है। उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा की कल्पना को साकार करते निस्वार्थ भाव से किये जा रहे समस्त स्वास्थ्य संबंधी जनसेवा कार्यो जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, मंदिरों का जीर्णोद्धार, पीने योग्य जल की व्यवस्था, शिक्षण संस्थानों में सहयोग, तीर्थ यात्रा इत्यादि जन सेवा कार्यों के बारे में बताया। उक्त आयोजन में कु. नेहा साहू एवं कु. संध्या भोई ने पारंपरिक परिधान में नृत्य कर उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर सरपंच नीलेंद्री मोहन साव, उप सरपंच चांदनी नरेश साव, ग्राम गौटिया पुरन्दर साव, कन्हैया साव, संयोजक निर्मलदास, संयोजक हरजिंदर सिंह हरजू, सेक्टर प्रभारी खोलबाहरा निराला, सेक्टर प्रभारी महेंद्र प्रधान, विजय पटेल, महिला प्रभारी मीरा साव,जानकी साव, शशिकांत साव, जगदीश सिदार, गोपाल कोसरिया, कन्हैया साव, मुकेश साव,, हरिबंधु साव, श्याम पसायत, धागाराम कोसरिया, मदन खुंटे, देवल नैरोजी, सुरेन्द्र कोसरिया, नरेंद्र साहू, परमेश्वर बारिक, उमाशंकर साहू, खीरसागर केंवट, तरुण आचार्य, रविन्द्र साव, अनंत नायक,ग्रामीणजनों सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।