
मां विंध्यगिरीवासिनी की कृपा से प्रवाहित हूई जलधारा, ग्रामवासियों की मांग करने पर डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बोर खनन कराया।
पिथौरा,09जून2022/ बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत किशनपुर अंतर्गत ग्राम रामपुर के मां विंध्यगिरीवासिनी मंदिर (बरिहा समाज) प्रांगण में ग्रामवासियों के मांग करने पर नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष डॉ. सम्पत अग्रवाल ने श्रृद्धालुओं एवं ग्रामवासियों के पेयजल के लिए बोर खनन कराया। जिसमें माता रानी की कृपा से भरपूर जलधारा प्रवाहित हुई। जिसे देखकर श्रृद्धालुओं एवं ग्रामवासियों के चेहरे खुशी से खिल उठे तथा जय जगन्नाथ, जय नीलांचल, जय मां विंध्यगिरीवासिनी,जय माता दी के जयकारे लगाए और सभी ने डॉ.सम्पत अग्रवाल के मनोकामना पूर्ति के लिए मां विंध्यगिरीवासिनी से प्रार्थना की।
इस शुभ अवसर पर माता रानी के दरबार में नीलांचल सेक्टर किशनपुर प्रभारी सतीश प्रधान, पुजारी गजानंद बरिहा,सह प्रभारी शोभाराम बरिहा, मंदिर समिति अध्यक्ष परसुराम बरिहा, ग्राम अध्यक्ष संजय बरिहा, श्यामलाल बरिहा,जमेक बरिहा, गोविंद बरिहा, गोपाल बरिहा,प्यारीलाल,तिरलोचन साहू,गौरी साहू, कुंती बरिहा, विजयलक्ष्मी बरिहा सहित बड़ी संख्या श्रृद्धालुजन एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।