
बसना नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव।
बसना,18 जून 2022/ नये शिक्षा सत्र 2022-23 के शुभारंभ में नगर पंचायत बसना स्थित नायक पारा प्राइमरी स्कूल वार्ड क्रमांक 2 एवं 3 में शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
यहां आयोजित कार्यक्रम में पार्षद शीत गुप्ता, पार्षद डेनियल पीटर, पार्षद सोनू सोनवानी, अमृत चौधरी के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। शाला प्रवेश उत्सव के शुभ अवसर पर अतिथियों ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
पार्षद शीत गुप्ता ने छात्र छात्राओं को अनुशासित रहते हुए प्रतिदिन स्कूल आने एवं विद्या अर्जित करने की सलाह दी। कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं को स्कूल गणवेश एवं पुस्तकें प्रदान की गई।
इस मौके पर तेजस्विनी साव (शिक्षिका), पीएस पटेल (शिक्षक), विजय दास महंत (शिक्षक), गणपत सिन्हा (शिक्षक), गोवर्धन कुर्रे (शिक्षक), संतोषी नायक,मीरा यादव, आकाश,महेंद्र,निशा, लक्ष्मी, सुधा, अंकित, रोहित,कमलेश्वरी, विकेश,पिंकी, विवेक सहित छात्र-छात्राएं एवं पालकगण उपस्थित थे।