
श्रीरामलीला महोत्सव में डॉ.सम्पत अग्रवाल हुए शामिल, कहा-हमें भगवान राम के आदर्शों पर चलने का प्रयास करना चाहिए। उनका जीवन, सदगुणों की सीख देता है।
बसना. नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में बसना विधानसभा क्षेत्र के नीलांचल सेवा समिति बिजराभांठा सेक्टर अंतर्गत ग्राम भैंसाखुरी में सप्त दिवसीय प्रभु श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस भव्य प्रभु श्रीरामलीला कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं लोकप्रिय भाजपा नेता आदरणीय डॉ. सम्पत अग्रवाल जी शामिल हुए एवं प्रभु श्रीरामजी व लक्ष्मणजी का शाल श्रीफल से सम्मान कर पूजा अर्चना करते क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की. इस दौरान ग्रामवासियों के द्वारा डॉ. सम्पत अग्रवाल एवं अतिथियों का फुलमाला व भगवा गमछा पहनाकर स्वागत किया गया। डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा समस्त ग्रामवासियों को हनुमान चालीसा एवं प्रसाद वितरण किया गया।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान राम छत्तीसगढ़ के कण-कण में रचे-बसे हैं। भगवान राम का छत्तीसगढ़ के करीब से सम्बद्ध है। जब हम छत्तीसगढ़ के गांव में आपस में मिलते हैं तो राम-राम कहते हैं। सोते-जागते हर समय यहां राम का स्मरण किया जाता है। उन्होंने कहा कि, पूरी दुनिया में माता कौशल्या का एकमात्र मंदिर छत्तीसगढ़ में है। यह माता कौशल्या का जन्म हुआ, जो छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य की बात है। ऐसे में हम छत्तीसगढ़वासी भगवान राम को भांचा कहते हैं, इसलिए यहां भांजे में भगवान राम का स्वरूप देखते हैं। इसलिए यहां परम्परा है कि मामा अपने भांजे का चरण स्पर्श करते हैं। अपने वनवास की अवधि में भी भगवान राम ने सबसे अधिक समय छत्तीसगढ़ में बिताया। यहीं पर उन्होंने शबरी के जूठे बेर खाए। भगवान राम सबके प्रति समभाव रखते थे, डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि हमें भगवान राम के आदर्शों पर चलने का प्रयास करना चाहिए। उनका जीवन, सदगुणों की सीख देता है।
इस भव्य कार्यक्रम में गुलाब सतपथी महाराज, आशीष चौरसिया रामलीला मैनेजर, सेक्टर प्रभारी संतलाल नायक, सरपंच कन्हैया नायक, भाजपा महामंत्री रामेश्वर चौहान, ग्राम प्रभारी सतीश नायक, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र निर्मलकर, चेतराम रात्रे, अमृत रात्रे,प्रेम लाल नायक, राजेंद्र निर्मलकर, भारत, बरेठ जगत, अंगद जगत, हरी चंद पटेल, देवेंद्र नायक, सुंदर सिंह, कन्हैया कश्यप रेशम लाल सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे.