
बसना
डॉ.सम्पत अग्रवाल वैवाहिक कार्यक्रम में हुए शामिल, ‘जमुना सतपथी’ को विवाह की बधाई दी।
बसना(छत्तीसगढ़)//नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ. सम्पत अग्रवाल विवाह एवं प्रीतीभोज कार्यक्रम में वार्ड नम्बर 2, बसना पहुुंचे तथा सुरेंद्र सतपथी की सुपुत्री “जमुना सतपथी” को वैवाहिक जीवन की बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस दौरान नीलांचल बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा,सह प्रभारी आकाश सिन्हा, अमृत पटेल, सहित सतपथी परिवार के परिजन उपस्थित थे।