
भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व संगठन महामंत्री श्री राम प्रताप सिंह पहुंचे नीलांचल भवन, श्री सम्पत अग्रवाल ने किया स्वागत, संगठन को मजबूत करने हुई विस्तार पूर्वक से चर्चा
बसना (महासमुंद)// आज भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता व प्रदेश के पूर्व संगठन महामंत्री सम्मानीय श्री राम प्रताप सिंह नीलांचल भवन बसना पहुँचे।
नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल ने वस्त्र परिधान से सम्मान कर पुष्पहार से आत्मीय स्वागत किया। वही नीलांचल के सदस्य व भाजपा पदाधिकारियों ने क्रमबद्ध स्वागत कर सौजन्य मुलाकात की। श्री राम प्रताप सिंह ने यूपी चुनाव जीत की चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ में संगठन को मजबूती लाने के संबंध सम्पत अग्रवाल से विस्तार पूर्वक चर्चा की गई ताकि आगमी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहूमत के साथ पुनः छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएगी।
इस दौरान नगर पंचायत बसना के उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल नीलांचल के सलाहकार अमित अग्रवाल पार्षद शीत गुप्ता, पीआरओ अश्वीनी प्रधान, बसना सेक्टर के प्रभारी कामेश बंजारा, धनापाली प्रभारी मोहित पटेल, बसना सह प्रभारी विकास वाधवा आकाश सिन्हा, राकेश अग्रवाल, लखन परमार, मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा समेत नीलांचल के सदस्य उपस्थित थे।
रथ चक्र के दर्शन कर राम प्रताप सिंह ने लिया आशीर्वाद
विगत दिनों श्री जगन्नाथ स्वामी जी के नंदीघोष के पवित्र रथ चक्र (पहिया) को नीलांचल सेवा समिति के नए भवन स्थापित किया गया। जिसके दर्शन करने श्री राम प्रताप सिंह ने रथ चक्र पर मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया। साथ ही प्रदेशवासियों सुख-समृद्धि की मंगल कामना की।