
नर सेवा ही नारायण सेवा है- डॉ.सम्पत अग्रवाल
बसना(छत्तीसगढ़)// हम अपनी जिंदगी में व्यस्तता के चलते चाहते हुए भी किसी का मदद नहीं कर पाते, लेकिन डॉ.सम्पत अग्रवाल ,नीलांचल सेवा समिति (एनजीओ) के माध्यम से क्षेत्रवासियों के सुखद जीवन और अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही सराहनीय काम कर रहे हैैं, डॉ.सम्पत अग्रवाल ने छोटे बड़े सभी वर्ग के लोगों लिए नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा,निशुल्क उपचार सेवा उपलब्ध कराएं हैं एवं लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराते रहते हैं।
आज नीलांचल सेवा समिति की जनसंपर्क टीम के द्वारा ग्राम बडे डाभा में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने एवं नीलांचल सेवा समिति के द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जा रहे जनसेवा कार्यों की जानकारी देने विशेष बैठक का आयोजित किया गया, जिसमें डॉ.सम्पत अग्रवाल के स्वास्थ्य संबंधी सेवा कार्य जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर,नेत्र शिविर एवं रक्तदान शिविर की इत्यादि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
इस दौरान नीलांचल जनसंपर्क विभाग से हरजिंदर सिंह, लोकनाथ खुंटे, विजय पटेल, लोकनाथ साव, उद्धव पटेल, जोन प्रभारी राधेश्याम नाग, सुंदरलाल पटेल, राजकुमार पटेल, गुज्जू साव, हीराधर निषाद, सियाराम पटेल, चैतराम पटेल, शास्त्री पटेल, बृज यादव, निर्मला पटेल, रोहित पटेल, लखन पटेल, भोजराज चौहान, मनीराम साव, छेडुलाल पटेल, श्यामसुंदर पटेल सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।