
नीलांचल जनसंपर्क टीम ने ग्रामवासियों से की मुलाकात, डॉ.सम्पत अग्रवाल के जनसेवा कार्यों पर विशेष चर्चा किया गया
पिथौरा/ नीलांचल सेवा समिति की जनसंपर्क टीम के द्वारा बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुर्शीपहार,जामजुडा, मोहगांव,मोहगांव डीपापारा, आर बी चीप, अंसुला में बैठक आयोजित किया गया। जिसमें नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा नरसेवा-नारायण सेवा की तथ्य को साकार रूप देते हुए निस्वार्थ भाव से किये जा रहे स्वास्थ्य संबंधी सेवा कार्य जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर,नेत्र शिविर,रक्तदान शिविर, शिक्षा,खेल-खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने इत्यादि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई एवं अधिक से अधिक संख्या में नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर जनसेवा कार्यों का लाभ लेने की बात कही एवं इस दौरान जनसंपर्क टीम ने ग्राम अंसुला में 14 महिला स्व सहायता समूह प्रमुखों से मुलाकात कर चर्चा किए तथा 50 लोंगो का सदस्यता बुक नीलांचल मुख्यालय में जमा किया।
इस विशेष बैठक में नीलांचल जनसंपर्क टीम से केके शर्मा,मोनिका मैथ्यूज, तेजेश्वरी पाण्डेय के साथ ग्राम खुर्सिपहार में महेश सिंघी, जामजुडा में मितानिन पवित्रा साहू, फुलबाई सिदार, ननकी साहू,खीरोबाई, मोहगांव में मितानिन माधुरी बारिक, मोहगांव डीपापारा में मितानिन भूलता बढाई, आरबीचीप मेन में मितानिन सहस कुंवर पटेल, अंसुला में सुषमा दुबे, चन्द्राकांती सेठ, लक्ष्मी दुबे, प्रभा विशाल, मथुरा निषाद, संतोषी जगत, सिमरन दुबे, नैमिश दुबे सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।