
अकाशीय बिजली गिरने से झुलसे भाजपा मंडल मंत्री, डॉ.सम्पत अग्रवाल हालचाल जानने गृह निवास नौगडी पहुंचे।
बसना । बारिश ने भले ही लोगों को राहत दिलाई हो लेकिन बिजली गिरने और करंट उतरने से अप्रिय घटनाएं भी हुई हैं। इसी बीच बसना अंचल के ग्राम नौगडी में एक दुखद घटना घटा जिसमें भारतीय जनता पार्टी के मंडल मंत्री श्री परदेशी पटेल का आकाशीय बिजली गिरने से शरीर झुलस गया। जिनका घरवालों एवं स्वास्थ्य विशेषज्ञों की देखरेख में घर में ही उपचार किया जा रहा है।
जब इस दुखद घटना की सूचना नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पुर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल को मिला तो तत्काल उन्होंने श्री परदेशी पटेल के निवास स्थान पहुचकर मुलाकात करके हालचाल जाना एवं जीवन की हर एक पल सुख दुःख में साथ देने का आश्वासन दिया।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, नीलांचल पीआरओ विजय पटेल, नीलांचल ग्राम प्रभारी सीताराम पटेल, सेक्टर सचिव मोहरसाय ओगरे सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।