
वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल… कहा लक्ष्य बनाकर करे पढ़ाई… कॅरियर बनाने के लिए मेहनत जरूरी…
बिलाईगढ। श्री श्याम वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में बसना विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल उपस्थित रहें। सर्वप्रथम उन्होंने स्कूल प्रबंधन समिति के साथ मां भारती एवं मां सरस्वती की छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात स्कूल प्रबंधन समिति के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट स्वागत करते हुए मोमेंटो से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्हें लक्ष्य प्राप्ति की बेहतर टिप्स बताए। विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने छात्र छात्रों से कहा कि वे लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करे। समय का सदुपयोग करें। पढ़ाई में ध्यान दे। साथ ही छात्र छात्राओं के बेहतर भविष्य की कामना भी की।खेल हो या पढ़ाई दोनो जरूरी है। लेकिन कॅरियर बनाने के लिए मेहनत जरूरी है। लगातार मन लगाकर पढ़ाई करें। वार्षिकोत्सव में छात्राओं ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहन नृत्य और गीत संगीत और भाषण,कविता आदि की प्रस्तुत देकर सब का मनमोह लिया। कार्यक्रम के लिए विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने स्कूल प्रबंधन की काफी तारीफ की।
कार्यक्रम में प्रभाती लाल सिंघानिया, मोहन सिंघानिया, दुर्गा सिंघानिया, सुभाष सिंघानिया, रजनीकांत सिन्हा, सोनू शर्मा,पवन गर्ग,आसीफ खान, रामनारायण भट्ट,गोलकबिहारी बारीक, विधायक प्रतिनिधि अभिमन्यु जायसवाल, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, नरेन्द्र बोरे, केशव साहू,नयन प्रधान,नगरवासी सहित स्कूल के सभी शिक्षक और बच्चे उपस्थित रहे।