
विधानसभा क्षेत्र के 4 गांव में आयोजित किया गया विशेष बैठक, डॉ.सम्पत अग्रवाल के जनसेवा कार्यों की जानकारी देते हुए चर्चा किया गया।
पिथौरा,11 जून 2022/बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भिथीडीह, विजयनगर,जम्हर एवं कोकोभांठा में नीलांचल सेवा समिति की जनसंपर्क अधिकारियों के द्वारा विशेष बैठक आयोजित किया गया। जिसमें नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा नरसेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते हुए निस्वार्थ भाव से किये जा रहे स्वास्थ्य संबंधी सेवा कार्य जैसे नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर,नेत्र शिविर, रक्तदान शिविर इत्यादि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई एवं अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। एवं जनसेवा कार्यों पर चर्चा किया गया।
इस दौरान नीलांचल जनसंपर्क टीम से के.के. शर्मा,अश्वनी प्रधान, मोनिका मैथ्यूज, तेजेश्वरी पाण्डेय, विजय पटेल, उद्धव पटेल, राजेश कुमार चक्रधारी,लक्ष्मी दीप के साथ ग्राम भिथीडीह में मुरलीधर यादव, मिलन रावत, अगहन सिंह, रत्थु विश्वकर्मा, मिलसिंग,रामाधीन, लीलाधर, भगतराम, आनंदराम ,श्यामसुंदर, मनराखन,किरण कुमार, बलीराम, जागेश्वर ग्राम विजयनगर में बाबूलाल, बलराम, रामलाल, सखाराम, परसादी, कसरथ, जगदीश, सूरज, गौरंगो, गणपत, रामकुमार, जागेश्वरी, सुकून्दी,संजय, पूर्णिमा ग्राम जम्हर में सदानंद,जगमोहन, विजयशंकर,जलधर, रेशमलाल, कन्हैया, रामेश्वर ग्राम कोकोभांठा में कपिल, खीरसागर,सितांबर, रमेश, भीमसेन,प्राथी, ओमशंकर, उजल, भूमिका, जागेश्वरी, रेखा, कुमारी, निर्मला, हसीना, साधना सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।