
पिथौरा
नीलांचल सेवा समिति वृक्षारोपण महाअभियान 2022: पिरदा के सड़क व प्रमुख जगहों में हुआ वृक्षारोपण, सेक्टर पदाधिकारी व सदस्य सहित ग्रामवासी शामिल हुए।
पिथौरा । नीलांचल सेवा समिति के तत्वाधान में डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा क्षेत्र में हरियाली व खुशहाली के लिए वृक्षारोपण महाअभियान 1 अगस्त 2022 से आरम्भ किया गया है,जिसमें क्षेत्रवासी अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर वृक्षारोपण कर रहे हैं, आज नीलांचल सेवा समिति सेक्टर पिरदा के सड़क व प्रमुख जगहों में वृक्षारोपण किया गया, जिसमें आम, अमरुद, काजू,आंवला, नीम,बोहार आदि अनेकों प्रकार के पौधे का रोपण किया गया।
इस वृक्षारोपण महाअभियान में नीलांचल सेवा समिति पिरदा सेक्टर प्रभारी उत्तर पटेल, सह प्रभारी शिशुपाल प्रधान,कार्यालय प्रभारी नवीन प्रधान, अमर बाग, भोग सिंग, पियालु यादव, धर्मराज, प्रधान,सहित नीलांचल सेवा समिति के सदस्य व ग्रामवासी शामिल हुए।