
डॉ. सम्पत अग्रवाल ने दिव्यांग को दी ट्राई साईकिल, अनाथ बच्चों के बीच मनाया जन्मदिन, डॉ सम्पत के दीर्घायु के लिए अनेक ग्रामों में हुई हवन-पूजन
बसना,10 मई 2022 //नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ सम्पत अग्रवाल ने अपना जन्मदिन बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।
सर्वप्रथम श्री अग्रवाल नें अपने पिता से का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और केक काटकर जन्मदिवस मनाया। वहीं नगर के मां समलेश्वरी मंदिर, शिव मंदिर व हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना किया गया।
साल्हेतराई स्थित गौशाला पहुंचकर गौमाता की पुजा अर्चना कर तिलक व पुष्पहार पहनाकर गौमाता को फल खिलाया।


जगदीशपुर के बाल आश्रम पहुंचकर अनाथ बच्चों के साथ बर्थडे केक काटकर कॉपी, पेन व फल वितरण कर जन्मदिन मनाया। नगर के अवर लेडी ऑफ प्रोविडेंस हॉस्पिटल में पूरे स्टाफ के साथ केक काटकर मरीजों को मिठाई व फल वितरण कर उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। दिन-भर हजारों समर्थकों व शुभचिंतकों का सोशल मीडिया, दूरभाष व सौजन्य भेट कर बधाई दी देर शाम विशेष आकर्षक नाइट प्रोग्राम के रूप में छत्तीसगढ़ के चर्चित मशहूर कलाकार प्रकाश अवस्थी का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
दिव्यांग मितानिन को दिया ट्राई साइकिल
डॉ सम्पत अग्रवाल ने जन्म दिवस के शुभ अवसर पर पथरला निवासी हीरालाल भोई की दिव्यांग पुत्री मितानिन त्रिनेत्री भोई (28 वर्ष) को शासन से सहयोग नहीं मिलने पर जन्मदिवस के अवसर पर ट्राई साइकिल भेंट किया।

डॉ सम्पत के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन के लिए मंदिरों हुई पूजा-अर्चना

नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष सम्माननीय डॉ सम्पत अग्रवाल के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर बसना विधानसभा के पूरे नीलांचल सेक्टर बसना, सांकरा, पिथौरा, पिरदा, गढ़फुलझर, बन्सुला, सिंघनपुर, भगत देवरी, पथरला, धानापाली, बिजराभांठा, छिबर्रा, किशनपुर, लाखागढ़, सुखीपाली, सलडीह, परसवानी, कुरचुण्डी के प्रभारी, सह प्रभारी एवं नीलांचल सदस्यों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में फल वितरण किया गया एवं नीलांचल सेक्टर क्षेत्र के मंदिरों में डॉ सम्पत अग्रवाल के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन के लिए हवन-पूजन किया गया।



