
बसना
भंवरपुर: शिव मंदिर में जनपद सदस्य ने श्रद्धालुओं को किया प्रसाद वितरण
बसना/ बसना अंचल के ग्राम पंचायत भंवरपुर में स्वम्भू शिव लिंग विराजमान है जंहा सावन महीने में हजारों के संख्या में शिव भक्त श्रद्धालुओं जल चढ़ाने आते है शिव जी को जलाभिषेक करते हैं,कोरोना काल के बाद इस वर्ष खासा श्रद्धालुओं में भीड़ रहा ।
बसना ब्लाक के जनपद सदस्य,
अध्यक्ष साहू संघ बड़ेसाजापाली युवा नेता तारा चंद साहू ने अपने छोटे भाई स्व.गंगाप्रसाद साहू के स्मृति में प्रसाद वितरण किया ।
ताराचंद साहू ने शिव मंदिर जलहरी में शिव लिंग में जलाभिषेक किया ,क्षेत्र की खुशहाली समृद्धि की कामना किया ।
इस अवसर पर प्रसाद वितरण में मुख्य रूप से शशिकांत बारीक,
श्रीकांत बारीक,रोहित साहू, हुनेश्वर साहू ,सिंधु सागर चौधरी,गेस कुमार पटेल,जितेंद्र चौहान का विशेष सहयोग योगदान रहा ।