
बसना
Raksha Bandhan 2022: डॉ.सम्पत अग्रवाल ने दीं रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं
बसना । रक्षाबंधन भाई-बहन का पवित्र त्यौहार है जो कि हर साल सावन मास की पूर्णिमा की तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई अपनी बहन की रक्षा करने का प्रण लेता है।
नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल ने अंचलवासियों एवं प्रदेशवासियों को भाई-बहन के इस पवित्र त्यौहार पर शुभकामनाएं दी हैं।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि ‘भाई-बहन के असीम प्रेम, अटूट विश्वास एवं समर्पण के प्रतीक रक्षा बंधन पर्व की समस्त अंचल एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह पावन पर्व सभी के जीवन में प्रेम व मान-सम्मान और खुशियों की वृद्धि करें।’