
रक्षाबंधन पर्व 2022: नीलांचल भवन पहुंचकर बहनों ने तिलक लगाकर डॉ.सम्पत अग्रवाल की कलाई पर बांधी राखी।
बसना । भाई बहन के अटूट स्नेह का पर्व रक्षाबंधन हर्ष उल्लास और परंपरा पूर्वक मनाया गया। भारतीय हिंदू संस्कृति में सभी रिश्तो को महत्व देने के लिए कई पर्व मनाए जाते हैं ।
भाई दूज के साथ रक्षाबंधन का पर्व भाई और बहन के अनूठे संबंध को और गहरा करने का पर्व है। भारत में रक्षाबंधन को लेकर पौराणिक और ऐतिहासिक परंपरा रही है।
जानकी वैष्णव, शांति पटेल, त्रिवेणी यादव, मोनिका मैथ्यूज एवं तेजेश्वरी पाण्डेय नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल को अपना बड़ा भाई मानते है और आज भाई बहन के असीम प्रेम, अटूट विश्वास एवं समर्पण के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व के पावन अवसर पर नीलांचल भवन पहुंचकर डॉ.सम्पत अग्रवाल की आरती कर तिलक लगाके दाहिने कलाई में राखी बांधी।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने हर सुख दुख मे साथ देने व रक्षा का वचन देते हुए बहनों को उपहार प्रदान किया।