
श्रद्धा भाव से मनाया श्रीगुरुग्रंथ साहिब का प्रकाश उत्सव, नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधिमण्डल शामिल हुए।
बसना। बसना अंचल के गढफुलझर स्थित प्रसिद्ध श्री नानकसर साहिब गुरुद्वारा में श्रद्धा भाव से श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश उत्सव मनाया गया। इस मौके पर गुरुद्वारे में गुरबाणी कथा एवं कीर्तन दरबार लगाया गया तथा अटूट लंगर का आयोजन किया गया।
इस भव्य प्रकाश उत्सव में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के प्रतिनिधिमण्डल शामिल हुए तथा पुजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की। तत्पश्चात श्री गुरुद्वारा समिति के द्वारा प्रतिनिधिमंडल का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री गजेंद्र साहू,नीलांचल सेवा समिति विधिक सलाहकार व पार्षद श्री शीत गुप्ता,नीलांचल सेवा समिति गढफुलझर सेक्टर संयोजक श्री हरजिंदर सिंह हरजू,आल इंडिया बंजारा सेवा संघ संभागीय अध्यक्ष व नीलांचल सेवा समिति बसना सेक्टर प्रभारी श्री कामेश बंजारा, जितेंद्र सिंह बंटी एवं सिक्ख समाज व बंजारा समाज के वरिष्ठजन सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।