
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 3119 लोंगो ने कराई जांच 142 लोगों ने किया रक्तदान… डॉ. सम्पत अग्रवाल ने डॉक्टरों का किया सम्मान… शिविर में निःशुल्क चश्मे और दवाई का हुआ वितरण…
बसना. रविवार को नगर के अग्रसेन भवन में नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में श्री बालाजी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें श्री बालाजी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर के चेयरमैन डॉ.देवेंद्र नायक एवं डॉक्टरों के द्वारा 1210 लोगों का इलाज किया गया। श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा 1463 लोगों का नेत्र जाँच कर निःशुल्क दवाई एवं चश्मे वितरण किया गया तथा 446 लोगों का ईसीजी एवं शुगर बीपी का जांच किया गया। वही रक्तदान शिविर में 142 लोगों ने रक्तदान किया और डॉ.सम्पत अग्रवाल ने सभी को मोमेंटो और प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
क्षेत्रवासियों ने उक्त कार्यक्रम आयोजन के लिए नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल और श्री बालाजी सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल रायपुर एवं उनके टीम का आभार जताया।
इस मौके पर जयंती अग्रवाल,नगर पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, सोनू श्रीवास्तव,मनोज अग्रवाल,पंकज साव,पार्षद शीत गुप्ता, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, कोषाध्यक्ष विकास वाधवा, विक्की सलुजा, संयोजक निर्मलदास, हरजिंदर सिंह हरजू, सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, नीलांचल सेवा समिति आईटीसेल विधानसभा प्रमुख राहुल चतुर्वेदी, गुनप्रसाद धृतलहरें, नीलांचल सेवा समिति के सभी 18 सेक्टरों के प्रभारी, सह प्रभारी, सदस्यगण सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने दो सगी बहनों का शिक्षा व स्वास्थ्य की ली जिम्मेदारी
नीलांचल नीलांचल सेवा के तत्वावधान में बसना के अग्रसेन भवन में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के दौरान भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने ग्राम जटेसिरा (उडीसा) निवासी रमाकांत बेहरा की दो सगी पुत्री गोमोती (13) व भुमिसुता(11) जो की दृष्टि बाधित हैं की स्वास्थ्य और शिक्षा की आजीवन जिम्मेदारी ली।
स्वास्थ्य शिविर के दौरान तीन क्षेत्रवासियों ने नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता ली
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल के जनसेवा कार्यों से प्रभावित होकर तिरथ राम ठाकुर, सूर्या गोस्वामी, उमेन्द्र निषाद ने नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने पुष्पहार, शाल श्रीफल से स्वागत कर नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता प्रमाण पत्र व परिचय पत्र प्रदान किया।
भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने शिविर में डॉक्टरों का किया सम्मान
उपरोक्त स्वास्थ्य शिविर के समापन के पश्चात डॉ.सम्पत अग्रवाल ने श्री बालाजी सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल रायपुर के चेयरमैन डॉ. देवेंद्र नायक, डॉ राम पुकार पातर, डॉ हेमंत वर्मा,डॉ विशाल आनंद गुप्ता,डॉ निखिल श्रीवास्तव, डॉ टीडी माखीजा, डॉ रमीज पठान,डॉ जयोश रायचा,डॉ धनेन्द्र साहू,डॉ मुलचंद, डॉ संदीप सुरीन, डॉ रश्मि किसपोडटा, डॉ दीपशिखा,डॉ आर के द्विवेदी, डॉ आदित्य शिवहरें, डॉ श्रीकांत शर्मा का शाल श्रीफल व मोमेंटो से सम्मानित कर आभार व्यक्त किया। शिविर में पहुंचे सभी लाभार्थियों के लिए स्वल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था की गई।