
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।
बसना. नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल ने शिक्षक दिवस के अवसर पर बसना विधानसभा क्षेत्र के सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। डॉ सम्पत अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि शिक्षकों का हमारे जीवन में बहुत बड़ा योगदान है। शिक्षक विद्यार्थी के जीवन में ज्ञान का संचार करने के साथ ही समाज एवं देश के मजबूत भविष्य की बुनियाद भी रखते हैं। समाज में नवजागरण के साथ ही उसे नई दिशा देने में भी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। हमारे जीवन में माता पिता के पश्चात सबसे महत्वपूर्ण स्थान शिक्षकों का ही रहता है। हमारे भारत देश के द्वितीय राष्ट्रपति, शिक्षाविद्, महान विचारक और भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाना हम सभी देशवासियों के लिए गर्व की बात है। यह दिन उस महान व्यक्तित्व को नमन करने का दिन है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन।