
श्री गणेश विसर्जन 2022: दस दिवसीय गणेशोत्सव का समापन, नीलांचल सेवा समिति मुख्यालय में धूमधाम से हुई विदाई।
बसना. श्री गणेश प्रतिमाओं की स्थापना अपनी मान्यता के अनुसार एक दिन से लेकर तीन दिन, पांच दिन, सात दिन और नौ दिन तक की जाती है। दसवें दिन यानी अनंत चतुदर्शी के मौके पर उनका विसर्जन किया जाता है। इस मौके पर कामना की जाती है कि लोक कल्याण के लिए हे गणनायक अगले बरस जल्दी आना।
आज अनंत चतुदर्शी के मौके पर भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है। नीलांचल सेवा समिति मुख्यालय में भी गणपति बप्पा की विदाई की गई। जिन्हें खेमडा तालाब में विसर्जित किया गया।इसके साथ ही 10 दिनी गणेशोत्सव का समापन हो गया है। 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर मूर्ति स्थापना के बाद 10 दिनों तक उनका हर्षोल्लास से पूजन किया गया।
इस अवसर पर नीलांचल सेवा समिति मुख्यालय प्रभारी एवं पार्षद शीत गुप्ता, मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, सह प्रभारी आकाश सिन्हा, विजय पटेल, जोन प्रभारी लखन परमार सहित नीलांचल सेवा समिति के सदस्य उपस्थित थे।
नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल ने समस्त प्रदेशवासियों एवं अंचलवासियों को अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं दी।