
माँ महालक्ष्मी पूजा महोत्सव में शामिल हुए डॉ.सम्पत अग्रवाल
बसना. अगहन माह के पावन अवसर पर अंचल के ग्राम बडेडाभा में माँ महालक्ष्मी पूजा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है, जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं लोकप्रिय भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए तथा माॅ महालक्ष्मी की पूजा अर्चना कर समस्त अंचलवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की, ग्रामवासियों ने फुलमाला से स्वागत किया।
इस पावन अवसर पर डॉ. सम्पत अग्रवाल ने ग्रामवासियों को महालक्ष्मी पूजा की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर महाराज श्यामचरण पाण्डेय, संयोजक निर्मलदास, सेक्टर प्रभारी महेंद्र प्रधान, सह प्रभारी लोकनाथ साव, जोन प्रभारी जितेंद्र सिंह, सरपंच राधेश्याम नाग, भगतराम बारिक, सकीर्तन बारिक, सोनाराम बारिक, रोहित बारिक, बुदेली बारिक, इन्द्रजीत मीरी, लोकचंद, भानू बारिक, तीर्थों मीरी, धरमसिंग बारिक, बुन्दराम बारिक, सोनाराम ननकी बारिक, लता मीरी, निद्रा, उमा मीरी , कौशल्या मीरी, पुराना बारिक, धरज बारिक, सधाउराम चौहान, मालती बारिक, संजू बारिक सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी श्रद्धालुजन उपस्थित रहें।