
नीलांचल सेवा समिति की निःशुल्क एंबुलेंस सुविधा बनी ‘संजीवनी’, डॉ.सम्पत अग्रवाल को जानकारी मिलते ही बिजराभांठा निवासी को उपचार कराने भेजा स्वास्थ्य केंद्र बसना
बसना. नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा क्षेत्रवासियों के अच्छे स्वास्थ्य और सही समय में बीमार एवं दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति हॉस्पिटल पहुंच सके इसी उद्देश्य से क्षेत्रवासियों के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा व उपचार सेवा जारी किया गया है।
नीलांचल सेवा समिति की एंबुलेंस सेवा क्षेत्रवासियों के लिए संजीवनी के रुप में सभी को स्वस्थ और सुखमय जीवन प्रदान कर रहा है। इसी बीच आज दोपहर डॉ.सम्पत अग्रवाल को बिजराभांठा निवासी नोहरसिंग निषाद जिनको सड़क दुर्घटना में गंभीर चोट लगने से नीलांचल सेवा समिति के निःशुल्क एंबुलेंस सेवा हेतु फोन के माध्यम से सूचना दी गई। तत्काल नीलांचल एंबुलेंस पहुंचकर कर मरीज को उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र बसना भेजा गया। इस दौरान नीलांचल सेवा समिति बिजराभांठा सेक्टर के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।