
उड़ीसा के सुरेशचन्द्र को मिला नव जीवन, कैंसर से पीड़ित व्यक्ति का डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कराया ईलाज स्वस्थ होकर लौटे सुरेश ने नीलांचल भवन पहुँचकर डॉ.सम्पत अग्रवाल का सम्मान कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
बसना. नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा क्षेत्रवासियों के अच्छे स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा व उपचार सेवा जारी किया गया है। डॉ.सम्पत अग्रवाल के द्वारा 8 अगस्त को पदमपुर (उडीसा) के ग्राम तालपाली निवासी सुरेशचन्द्र साहू (58 वर्ष) को आहार नली में इन्फेक्शन (कैंसर) का इलाज कराने के लिए श्री बालाजी हास्पिटल भेजा गया, जिनका सफल इलाज व सर्जरी डॉ. पुष्पेन्द्र नायक ने किया।
आज स्वस्थ जीवन जी रहे सुरेशचन्द्र साहू ने नीलांचल सेवा समिति मुख्यालय पहुँचकर जगन्नाथ महाप्रभु के नंदीघोष रथ चक्र का दर्शन कर नीलांचल सेवा समिति एवं डॉ.सम्पत अग्रवाल का धन्यवाद किया तथा नीलांचल संस्थापक को उडीसा के प्रसिद्ध अंगवस्त्र से सम्मानित कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
सुरेशचन्द्र साहू ने कहा नीलांचल सेवा समिति एवं डॉ.सम्पत अग्रवाल जी के सहायता से आज मुझे पुनर्जन्म मिला है, मैं नीलांचल सेवा का विशेष रूप से धन्यवाद देता हूँ।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा नीलांचल सेवा समिति का मुख्य उद्देश्य नर सेवा नारायण सेवा है और इन्होंने जब कहा तो हमने श्री बालाजी हास्पिटल में भर्ती कराया,वहाँ डॉ पुष्पेन्द्र ने इनका आपरेशन किया और इनको नया जीवन मिला, नीलांचल सेवा समिति सिर्फ बसना विधानसभा ही नहीं छत्तीसगढ़ एवं अन्य प्रदेशवासियों का भी सहयोग करने के लिए तत्पर रहता है।
नीलांचल सेवा समिति के स्वास्थ्य प्रभारी जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा ने बताया कि डॉ.सम्पत अग्रवाल जी के द्वारा नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य से बसना विधानसभावासियों को ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ वासियों के साथ-साथ अन्य प्रदेशवासियों को भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में लाभ मिल रहा है. तालपाली निवासी नीलांचल सेवा समिति की सदस्य है.