
बसना
जनपद सदस्य ताराचंद साहू के नेतृत्व मे चलाया गया स्वच्छता अभियान।
बसना.स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायत सलखण्ड में तारा चंद साहू जनपद सदस्य,अध्यक्ष साहू संघ के उपस्थिति में रैली निकालकर जागरूकता अभियान चलाया गया , जिसमे मिडिल स्कूल के छात्र छात्राएं ,तथा शिक्षक गण ,ग्राम के मुखिया सरपंच बनवारी जगत ,पंच ,मितानिन बहने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सभी के सहयोग से लोगो को अपने आस पास साफ सफाई रखने एवं रहने के बारे में प्रेरित तथा प्रिकासन डोज वेक्सिनेशन लगवाने के बारे प्रेरित किया गया। ग्राम, गली ,मोहल्ले,घर से गंदगी मुक्त कर स्वस्थ रहने को आग्रह किया।
“हम सब ने यह ठाना है स्वच्छ भारत बनाना है”