
विश्व बंजारा दिवस पर युवाओं ने बंजारा मुक्तिधाम में किया वृक्षारोपण
बसना(छत्तीसगढ़)//विश्व बंजारा दिवस 8 अप्रैल पर युवाओं ने शुक्रवार को बसना स्थित बंजारा मुक्तिधाम में वृक्षारोपण किया।
ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अजय नायक के आहान पर युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभागीय अध्यक्ष कामेश बंजारा के नेतृत्व में बसना स्थित बंजारा मुक्तिधाम में वृक्षारोपण किया गया।
बंजारा युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभागीय अध्यक्ष कामेश बंजारा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 8 अप्रैल को विश्व बंजारा दिवस बंजारा समाज धूम धाम से मानते है।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रत्येक जगह युवा प्रकोष्ठ द्वारा वृक्षारोपण एवं अस्पतालों में फल वितरण किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभागीय अध्यक्ष कामेश बंजारा,राहुल नायक,प्रकाश नायक,उमेश बंजारा, गिरधारी नायक,प्रशांत नायक,बीरु बंजारा, रघुवेन्द्र चौहान,नितेश नायक,राजेश नायक,आकाश बंजारा,आदि समाज के युवा उपस्थित रहे।