
रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में देवसराल पहुँचे श्री सम्पत अग्रवाल
पिथौरा(छत्तीसगढ़)//बसना विधानसभा के ग्राम देवसराल में आयोजित रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सम्पत अग्रवाल शामिल हुए।
आयोजक समिति के द्वारा श्री अग्रवाल का श्रीफल,चंदन वंदन व पुष्पाहार से भव्य स्वागत किया गया। नीलांचल संस्थापक ने खिलाडियों से परिचय करते उत्साहवर्धन किये व उन्होंने आगे कहा कि हमारे क्षेत्र में क्रिकेट के साथ-साथ हर एक खेल का आयोजन होना चाहिए ताकि हमारे क्षेत्र से हर खेल का खिलाड़ी उभर कर राज्य,राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर में खेले और हमारे क्षेत्र का नाम पूरे विश्व में फैलाए, खेल के स्तर को सुधारने के लिए नीलांचल सेवा समिति हमेशा आपके साथ हैं, एवं खेल भावना बनाकर खेलने के लिए खिलाड़ियों और आयोजकों का धन्यवाद कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उक्त क्रिकेट प्रतियोगिता में सेक्टर प्रभारी सोनू छाबड़ा, अभिषेक चौहान, हितेंद्र राज (सरपंच), गोवर्धन पटेल, दिनेश पटेल, श्रवण पटेल, गणेश राम पटेल, फागुलाल पटेल, सुख सागर पटेल, कमल नयन, सत्येंद्र पटेल, डमरुधर राज, जयंत पटेल, जितेश भोई, गौरव साहु समेत खिलाड़ीगण व ग्रामीण मौजूद थे।