
नीलांचल संस्थापक श्री संपत अग्रवाल जी ने कराया श्रृद्धालु जनों के लिए पेयजल “नलकूप” की व्यवस्था
बसना (महासमुंद)//नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक श्री संपत अग्रवाल के द्वारा “जल है तो कल है -जल ही जीवन है” “नर सेवा -नारायण सेवा” को साकार करते हुए जन सेवा कार्य किया गया।श्री अग्रवाल जब महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे तब ग्रामवासियों ने ग्राम राजाकटेल के शिवमंदिर में पेयजल की समस्या बताते हुए चर्चा किए थे,
जिसमें समस्त ग्रामवासियों के मांग पर पेयजल का उत्तम व्यवस्था ‘नलकुप खनन एवं चलित योग्य’कराकर ग्रामवासियों के सुपुर्द किया गया। जितने श्रद्धालुजन मंदिर दर्शन के लिए आएंगे सभी को इस पेयजल सुविधा का लाभ मिलेगा।इस दौरान परसवानी नीलांचल सेक्टर प्रभारी प्रमोद प्रधान, सांकरा नीलांचल सेक्टर प्रभारी सोनू छाबड़ा, सांकरा खेल संघ प्रभारी विनय मोहन बारिक, सांकरा सेक्टर उपाध्यक्ष अभिषेक चौहान, राजाकटेल उपसरपंच उत्तर कुमार पटेल, अंबुलाल पटेल, पंच बैगा भजन पटेल, शिवमंदिर पुजारी नूर पति पटेल ,बोल बम कांवरिया संघ वृंदावन सुधार वनमाली पटेल, संतोष पटेल, ग्राम प्रमुख रामेश्वर पटेल, बोल बम कांवरिया संघ सचिन उपस्थित रहे।