
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन, नीलांचल सेवा समिति सदस्यों ने किया रक्तदान, डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि रक्त दान एक महत्वपूर्ण दान है।
महासमुंद। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती पर नेहरू युवा केंद्र महासमुंद मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यहां आयोजित रक्तदान शिविर में नीलांचल सेवा समिति सदस्य एवं शोतोकान कराटे संघ महासमुंद के प्रतिभागी केदारनाथ दीवान (वालंटियर ,एनवाईकेएस) , उपेंद्र प्रधान (सचिव, शोतोकान कराते संघ महासमुंद), वीरेंद्र ड़डसेना (जिलाध्यक्ष), ललिता सिदार (वालंटियर सहायक बसना), जगन्नाथ साहू (सक्रिय सदस्य),खिलेश बरिहा ( कराते कोच) ने अदनान पाल (जिला अधिकारी एनवाईकेएस) की उपस्थिति में रक्तदान किया।
उपरोक्त समस्त रक्तदान दाताओं को नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष डॉ. सम्पत अग्रवाल ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।
डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि रक्त दान एक महत्वपूर्ण दान है, क्योंकि आपके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी व्यक्ति को पुनः स्वस्थ शरीर की प्राप्ति होती है।